कानपुर (Kanpur) में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का खेल खत्म हो गया है. मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर पकड़े गए दुर्दांत विकास दुबे (Vikas Dubey) को यूपी एसटीएफ की टीम कानपुर लेकर लौट रही थी. रास्ते में एसटीएफ की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. तभी विकास दुबे ने पुलिसकर्मियों से हथियार छीनकर भागने की कोशिश की. इसी दौरान मुठभेड़ में एसटीएफ ने विकास दुबे के ढेर कर दिया. पुलिस के अनुसार, उज्जैन (Ujjain) से कानपुर लाते समय हुए सड़क हादसे में एक पुलिस वाहन के पलटने के बाद दुबे ने भागने का प्रयास किया. हालांकि 2 जुलाई से हुए अब तक के घटना क्रम में पुलिस और अपराधी के बीच शह मात का खेल चलता रहा.