उन्नाव. मृतक परिजन मिर्जा प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुये शव को फैक्ट्री गेट पर रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान उन्होंने फैक्ट्री पर पथराव भी किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सदर विधायक पंकज गुप्ता ने प्रबंधकों से बातचीत कर 3.30 लाख मुआवज़ा के साथ दुर्घटना बीमा एवं पारिवारिक लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। घटना के बाद मृत्तक परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।