पाकिस्तान ने सात दशक पहले बलोचिस्तान को धोखे से अपने नक्शे में शामिल कर लिया था. लेकिन बलोच लोगों को उनका अधिकार अभी भी नहीं मिला है. बलोचों को जुल्म और गरीबी के साए में ढकेल दिया गया है. पाकिस्तान अब बलोचिस्तान से बलोचों को खत्म करने की साजिश रच रहा है. इसी पर देखिए देश की बहस. इस बहस में तारिक फतह ने कहा कि लगातार पाकिस्तान बलोचों पर जुल्म कर रहा है.
#Balochistan #DeshKiBahas #DeepakChaurasiya #Pakistan