मक्सी के पास झोंकर में भी कोरोना ने दस्तक दी है, इलाके में एक मरीज मिला है। इससे हड़कंप मच गया। मौके नायब तहसीलदार ओर टीआई मक्सी पहुचे ओर इलाके को सील किया। परिजनों की सेम्पलिंग की गई है।