WHO के इमरजेंसी प्रोग्राम के मुखिया डॉक्टर माइक रेयान का कहना है कि वर्तमान स्थिति में तो ऐसा नहीं लगता कि यह वायरस कभी खत्म हो सकेगा। डॉक्टर रेयान के मुताबिक वायरस की सेकेंड पीक आने वाली है और लॉकडाउन अपनाकर वायरस के दुष्प्रभाव से बचा जा सकेगा।
#WHO #MikeRyan #CoronaVirus