नेपाल के तराई क्षेत्र और उत्तर बिहार के मैदानी इलाकों में लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इन इलाकों की सभी नदियों में उफान है और कई तो खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. नदियों के किनारे बने तटबंधों पर भी दबाव बढ़ता जा रहा है. बिहार के जल संसाधन विभाग ने कई जिलों में तटबंध पर दबाव बढ़ने के बाद अलर्ट जारी कर दिया है.