शामली के कांधला कस्बे में तेलंगाना राज्य के हैदराबाद से कस्बे में पहुंचे एक दर्जन लोगों के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले में पहुंचकर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा सैंपल लिए जाने से मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मचा रहा। कस्बे के मोहल्ला खैल निवासी एक दर्जन युवक तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में कपड़े का कार्य करते है। शनिवार को सभी युवक कस्बे में पहुंचे। युवकों के मोहल्ले में आने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले में पहुंचकर सभी युवकों के सैंपल लिए और जांच के लिए भेज दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा युवकों के सैंपल लिए जाने से मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा। वहीं दूसरी और राज्य सरकार के द्वारा दो दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा की गई थी। शनिवार को थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की चेतावनी दी गई। उन्होंने बिना मास्क के घरों से बाहर घूम रहे दो दर्जन से अधिक लोगों के चालान कर जुर्माना वसूल किया। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।