Harbhajan Singh has been one of the most active cricketers on social media in recent times, sharing a plethora of videos ranging from feel good ones to insane fitness drills. On Saturday, the Indian off-spinner posted another gem from his locker of videos.
सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें छोटा लड़का कमाल का किक अप मारते हुए नजर आ रहा है. वीडियो शेयर कर हरभजन सिंह ने लिखा, 'अविश्वसनीय कौशल इस उम्र में, आने वाले सालों में एक और महान युग का आगमन होगा.' क्या कहते हो. वीडियो में जिस तरह से इस छोटे से बच्चे ने फुटबॉल के साथ कौशल दिखाया है यकीनन हैरान करने वाला है।
#HarbhajanSingh #youngboy #ViralVideo