उज्जैन में अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन के स्वास्थ्य को लेकर महाकाल मंदिर में पूजन अभिषेक हुआ। पण्डित ने बाबा महाकाल से जल्द स्वस्थ करने की प्रार्थना की, मंत्रोचारण के साथ जलाभिषेक किया गया, महामृत्युंजय मंत्र का पाठ किया गया। साथ ही महाकाल मंदिर के पुजारी यश गुरू ने बताया कि मंदिर परिवार को और पुजारी परिवार को यह पता पड़ा कि अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तो पंडित यश गुरू ने जलाभिषेक कर महामृत्युंजय मंत्र का पाठ किया।