कोरोना संक्रमण को देखते हुए जगह-जगह किया गया सैनीटाइज। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सक्रियता दिखाते हुए नगर निगम सहित जिले की सभी ग्राम पंचायतों नगर पालिकाओं नगर पंचायतों में सैनीटाइज का कार्य किया गया है। इससे पहले शाहजहाँपुर में अभी तक टोटल कोरोना पॉजेटिव संख्या 117 हो चुकी है। जिसमें 70 लोगों को सकुशल घर भिजवा दिया गया है। तो वहीं 47 लोगों का मेडिकल कॉलेज शाहजहाँपुर में इलाज़ चल रहा है। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहाँपुर में कोरोना मरीजों का निकलना लगातार जारी है। जिले में खुटार एक्सेस बैंक मैनेजर और एक कर्मचारी व कोतवाली सदर चौकी इंचार्ज सहित 11 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजेटिव। जहाँ आज शाहजहाँपुर नगर के मोहल्ला मोहम्मद जई सहित नगर निगम में सभी कंटेन्मेंट जॉन को सैनीटाइज कर लॉक डॉउन करनें का आदेश दिया गया है। साथ ही कल रात्रि में सदर कोतवाली क्षेत्र की कचहरी चौकी इंचार्ज सहित मालखाना मोड़ पर स्थित एक व्यापारी कोरोना पॉजेटिव पाया गया था। जिसके चलते आज पूरे मोहल्ले की रास्ते सील कर दी गए हैं। साथ ही मोहल्ले को नगर निगम के द्वारा सैनीटाइज किया गया है।