हाँ मैं बिहार हूँ | Haan main Bihar hun.

Zishaan Zarar 2020-07-12

Views 38

अब बिहार में धर्म को लेकर जाति को लेकर या स्थान को लेकर चुनाव नहीं होगा, अब सिर्फ़ और सिर्फ़ रोज़गार को लेकर शिक्षा को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर चुनाव होगा।
नक़ी भारतीय एकता पार्टी ही एक मात्र पार्टी है जो बात करती है शिक्षा की रोज़गार की स्वास्थ्य की हिन्दू मुस्लिम एकता की जो बिहार में ही बिहार वासियों को रोज़गार देगी। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ज़रार अहमद नक़ी जी का है ये सपना जन जन को हो रोज़गार, शिक्षा का स्तर बढ़ा कर शिक्षा को मुफ़्त किया जाए और स्वास्थ्य सेवाएं मुफ़्त और बेहतर की जाएं। यदि आपका भी है ये सपना तो नक़ी भारतीय एकता पार्टी को सहयोग करें पार्टी से जुड़ें और पार्टी के ज़्यादा से ज़्यादा विधायकों को विजय बनाकर पार्टी का मुख्यमंत्री बनाएं। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ज़रार अहमद नक़ी जी ने क्लियर कर दिया है कि मुख्यमंत्री वह नहीं बनेंगे और न ही बाहर के किसी प्रदेश से बनाएंगे बल्कि जिन विधायकों को आप जिताकर लाएंगे उन्हीं में से जो सबसे ज़्यादा वोटों से जीतेगा वही आपका मुख्यमंत्री होगा। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ज़रार अहमद नक़ी जी ने कहा है कि जनता सर्वोपरी है वह जिसको अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहे उसे भारी मतो से जिताकर लाए और मुख्यमंत्री बनाए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS