रतलाम जिले के रावटी तहसील में सादेडा गांव में जालू पिता मडिया जाति खराड़ी उम्र 50 वर्ष दारू के नशे में कीटनाशक दवाई पीली। जालू की पत्नी नहाने नदी पर गई हुई थी फिर जालू ने काकी से कहा मैंने दवा पी ली है। काकी ने नहाने गई मृतक की बहू को कहा उसके बाद उसकी पत्नी नदी पर से घर आई और अपने लड़के व आसपास के लोगों को बुलाया फिर हॉस्पिटल रावटी लाया गया, फिर रावटी थाना पुलिस को सूचना दी। एएसआई दायमा ने पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए रावटी में डेड बॉडी रखवा दी गई। यह घटना रविवार 4:00 से 6:00 के बीच में रावटी लाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस थाना थाना प्रभारी जांच कर रहे हैं डॉक्टर ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपाl