दुनियां के सबसे खतरनाक कीड़े/ सबसे खतरनाक कीट / इन कीटों से बचकर रहें / खतरनाक बर्र , ततैया , तंतैन / #प्रकृति के उपहार , #तरसेमलाल

Toward the nature 2020-07-13

Views 8

दोस्तों मनुष्य युगों से कईं प्रकार के जानवरों को अपने स्वार्थ अपनी सुविधा के लिए पालता आया है । जानवरों के साथ- साथ पक्षियों तथा दूसरे जीवों को भी मनुष्य ने अपनी सुविधा के अनुसार मित्र व शत्रु की श्रेणी में बांटकर रखा है ।
दोस्तों मनुष्य अपने स्वार्थ खातिर मित्र तथा शत्रु तय करता है। शहद ( मधु ) देेेने वाली मधुमक्खियों को मित्र तथा जो बर्र , ततैया , तंतैन इत्यादि किसी काम के नहीं उन्हें मनुष्य ने अपने शत्रु की श्रेणी में रख छोड़ा है ।
दोस्तों कोई भी जीव जन्तु , जानवर मनुष्य को तभी नुकसान पहुंचाता है जब उसे स्वयं के लिए खतरा महसूस हो । खतरे का एहसास होने पर मनुष्य भी तोआत्म रक्षा के लिए हथियार उठाता है तो फिर इन बेजुबान जीवों का क्या कसूर ।
ये तो करोड़ों वर्षों से पृथ्वी पर अपनी जीवन की डगर पर चलते हुए , स्वयं को विभिन्न परिस्तिथियों से गुजारते हुए इस प्रकृति माता की स्नेह भरी गोद को सजाए हुए हैं ।
दोस्तों इन जीवों के प्रति हमारी जो सोच है उसे बदलना होगा ।

दोस्तों विडियो को लाईक करें , शेयर करें व चैनल को अवशय फॉलो करें
धन्यवाद।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS