कोरोनावायरस के संक्रमण से अपनी फैमिली को लेकर Anupam Kher ने दिया Health Update

Webdunia 2020-07-13

Views 1

बॉलीवुड इंडस्ट्री इस समय बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है। जहां एक तरफ बहुत से दिग्गज कलाकार इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं। बीते दिनों अमिताभ बच्चन सहित उनके परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं अनुपम खेर के घर में भी चार लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं।


अनुपम खेर ने रविवार को ट्वीट कर बताया था कि उनकी मां दुलारी समेत परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस ट्वीट के बाद से लोगों ने उनके परिवार के जल्द ठीक होने के लिए मैसेज भेजने शुरू कर दिए थे। अब अपने लेटेस्ट वीडियो में अनुपम ने लोगों को धन्यवाद देते हुए अपनी मां, भाई राजू और उनके परिवार का हेल्थ अपडेट दिया है।


उन्होंने बताया है कि मां दुलारी अब स्थिर हैं। उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा भाई, भाभी और भतीजी को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। अनुपम खेर ने बताया कि परिवार अच्छे डॉक्टर्स की निगरानी में है और जल्द ही सभी लोग ठीक हो जाएंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS