तुलसी की नैया पार लगाने के लिए घर-घर बांटे जा रहे तुलसी के पौधे

Bulletin 2020-07-14

Views 76

उपचुनाव से पहले ही मतदाताओं को रिझाने के लिए बीजेपी ने तरह-तरह के कार्यक्रम शुरू कर दिए हैं। सांवेर में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की पकड़ मजबूत करने के लिए अब महिला मोर्चा ने मैदान संभाल लिया है। हर-हर मोदी, घर-घर तुलसी अभियान के साथ आज से महिला मोर्चा ने सांवेर विधानसभा से जुड़े हर घर तक पहुंचने का सिलसिला शुरू कर दिया है, कुल तीन दिन के इस अभियान में मोदी सरकार, शिवराज सरकार और तुलसी सिलावट का प्रचार पूरी विधानसभा में घर घर जाकर किया जाएगा। दरअसल कांग्रेस छोड़ भाजपा का साथ थामने वाले जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट की स्थिति थोड़ी कमजोर मानी जा रही है, यही वजह है कि भाजपा प्रत्याशी तुलसी को जिताने के लिए भाजपा हर सम्भव कवायद कर रही है। तुलसी के पौधे के सहारे चुनावी नैया पार लगाने की कोशिश के पीछे पार्टी की सोच ये है कि इस बहाने लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़ाव पैदा किया जाए, ताकि हर घर तक मोदी की पहुंच के साथ ही तुलसी सिलावट की भी पहुंच बढ़ जाए, जिससे चुनाव जीतने में आसानी हो सके और तुलसी के पौधे के सहारे उपचुनाव की नैया भी पार हो जाए। इसके लिए नारा भी तैयार किया गया है, हर-हर मोदी, घर-घर तुलसी।इसी के तहत आज बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने विधायक मालिनी गौड़ के साथ सांवेर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर तुलसी के पौधे और केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों वाला पर्चा बांटा और मंत्री तुलसी सिलावट के पक्ष में मतदान की अपील भी की। वही मीडिया से चर्चा में विधायक मालिनी गौड़ और महेंद्र हार्डिया ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सांवेर विधानसभा में भाजपा के शासनकाल में विकास कार्य हुए हैं ऐसे में उपचुनाव में भाजपा को इसका फायदा जरूर मिलेगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS