किसी जगह का नाम अयोध्या रखने से वह सत्य नहीं होगा : धर्मवीर आचार्य

NewsNation 2020-07-14

Views 26

अपनी सत्ता बचाने की जुगत में लगे केपी शर्मा ओली ने एक बेहद ही बचकाना बयान दिया है. केपी ओली ने कहा कि भारत ने सांस्कृतिक अतिक्रमण के लिए नकली अयोध्या का निर्माण कराया. केपी ओली ने कहा कि असली अयोध्या नेपाल में हैं. केपी ओली के इस बयान की भारत के साथ ही नेपाल में भी आलोचना हो रही है. भारत में लोगों का कहना है कि चीन के कहने पर नेपाल बेतुके बयान दे रहा है. पब्लिक की ओर से धर्मवीर आचार्य ने कहा कि नेपाल में किसी गांव का नाम अयोध्या रख देने से वह सत्य नहीं होगा. फिर प्रयागराज, सरयू और चित्रकूट कहां से लाएंगे.
#DeshKibahas #KPSharmaOli #Nepal #KPOli #Ayodhya

Share This Video


Download

  
Report form