डूंगरपुर.भारतीय ट्राईबल पार्टी [बीटीपी] से चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने मंगलवार को डूंग़्ारपुर आ रहे थे तो पुलिस ने जयपुर में उनकी गाड़ी को रोक लिया। पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी की चाबी निकाल ली। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को की तो खेल मंत्री अशोक चांदना मौके पर पहुंचे और चाबी दिलवाई। इसके बाद रोत डूंगरपुर के लिए रवाना हुए। रोत ने पत्रिका को बताया कि वे मंगलवार को जयपुर से अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए निकले थे। घर से कुछ दूर रास्ते में पुलिस ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। एक पुलिस निरीक्षक ने उनकी गाड़ी से चाबी निकाल ली। उन्होंने यह बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रशासन बताया। इसके बाद में मंत्री अशोक चांदना वहां आए, तब कहीं जाकर पुलिस ने गाड़ी की चाबी दी, तब वे डूंगरपुर के लिए रवाना हुए।