नाम निकालने के बदले 5 हजार रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल गिरफ्तार
- एफआइआर में आरोपी से पुलिस स्टेशन बाप में ली रिश्वत
जोधपुर.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने जोधपुर जिले की ग्रामीण पुलिस के पुलिस स्टेशन बाप में पांच हजार रुपए रिश्वत लेते एक हेड कांस्टेबल को बुधवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मारपीट के एक मामले में आरोपी का नाम हटाने की एवज में यह रिश्वत ली गई।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक डॉ विष्णुकांत शर्मा के अनुसार टेकरा गांव निवासी भगवानसिंह की शिकायत पर बाप थाने में ट्रैप कार्रवाई कर थाने के हेड कांस्टेबल भागीरथराम बिश्नोई को पांच हजार रुपए बतौर रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। एसीबी की सिटी चौकी प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
पिता व चार पुत्रों के नाम हटाने को मांगे थे तीस हजार
एएसपी नरेन्द्र चौधरी ने बताया कि टेकरा निवासी परिवादी भगवानसिंह व उसके चार पुत्रों के खिलाफ पुलिस स्टेशन बाप में मारपीट का एक मामला दर्ज है। हेड कांस्टेबल भागीरथराम मामले का जांच अधिकारी है। उसने एफआइआर से पांचों कानाम हटाने हटाने व कार्रवाई न करने की एवज में तीस हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। फिर बाद में तेहर हजार रुपए तय हुए थे। नौ जुलाई को भगवानसिंह ने एसीबी से शिकायत की थी। गोपनीय सत्यापन में आठ हजार रुपए मांगने की पुष्टि हुई थी।