Kamika Ekadashi is celebrated on 16 July 2020. To worship Lord Vishnu by taking a bath on this day and taking a fast, worship with fruits, flowers, sesame, milk and panchamrut etc. and remember the name of Lord Vishnu and pray hymn by staying waterless for eight hours and finally the Brahmin After giving food, give away the donation, then take the food yourself. In this way, the one who observes Kamika Ekadashi fast, all his wishes are fulfilled. Know Kamika Ekadashi vrat vidhi.
कामिका एकादशी 16 जुलाई 2020 को मनाई जा रही है । इस दिन स्नान कर व्रत का संकल्प करके भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के लिए फल, फूल, तिल, दूध और पंचामृत आदि से पूजा करें और आठों पहर निर्जल रहकर भगवान विष्णु जी के नाम का स्मरण एवं भजन कीर्तिन करना चाहिए और अंत में ब्राह्मण को भोजन खिलाकर दान देकर विदा करें, फिर स्वयं भोजन ग्रहण करें. इस प्रकार जो कामिका एकादशी का व्रत रखता है, उनकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती है. कामिका एकादशी व्रत विधि जानने के लिए जरूर देखें ये वीडियो ।
#KamikaEkadashiVratVidhi #KamikaEkadashi2020 #KamikaEkadashi