Coronavirus : Covid-19 case कम, Arvind Kejriwal ने BJP, Congress को कहा शुक्रिया | वनइंडिया हिंदी

Views 766

Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said on Wednesday that the condition of Corona in Delhi has improved. The condition of hospitals has improved. Corona virus cases are inferior. With the cooperation of all, it has been possible to fight against Corona. However, he also said that we do not have to be complacent and will continue preparations. Kejriwal said that the situation is very much under control but the corona can grow anytime. Preparation has to be continued. I want to thank everyone for this hard work. Also, Kejriwal thanked BJP and Congress ..

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात में सुधार हुआ है. अस्पतालों की हालत सुधरी है. कोरोना वायरस के केस अनुमान से कम हैं. सभी के सहयोग से कोरोना से मुकाबला संभव हुआ है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि हमें आत्मसंतुष्ट नहीं होना है और तैयारियां जारी रखेंगे. केजरीवाल ने कहा कि स्थति काफी नियंत्रण में है लेकिन कोरोना कभी भी बढ़ सकता है. तैयारी जारी रखनी है. मैं इस मेहनत के लिए सब लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. साथ ही बीजेपी और कांग्रेस का भी केजरीवाल ने शुक्रिया अदा किया..

#ArvindKejriwal #Coronavirus #oneindiahindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS