निगम कमिश्नर की शहरवासियों से अपील- कोरोना से बचने में दिखाए जागरूकता

Bulletin 2020-07-15

Views 74

इंदौर में तमाम प्रयासों के बावजूद भी कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधी गाइडलाइंस के पालन में लापरवाही बरती जा रही है। यही वजह है कि नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने आम जनता से सहयोग की अपील की है। दरअसल इंदौर में कोरोना संक्रमण का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को भी शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला। नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मिलकर शहर के प्रमुख चौराहों पर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी कर रहे हैं, लेकिन देखने में यह आ रहा है कि तमाम प्रयासों के बावजूद भी कई लोग कोरोना वायरस से बचाव संबंधी गाइडलाइंस के पालन में उदासीनता बरत रहे हैं। यही वजह है कि नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने आम जनता से अपील की है कि सभी लोग कोरोना के खिलाफ जंग में अपना पूरा सहयोग दें और मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के प्रति जागरूक रहें क्योंकि इसी के आधार पर कोरोना से सुरक्षित रहा जा सकता है। नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने इस बात के भी संकेत दिए है कि यदि लोग जागरूक नहीं हुए तो शहर एक बार फिर लॉक डाउन की तरफ बढ़ सकता है। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS