खातेगांव के स्थित जिला सहकारी बैंक से किसान मोहन ने 2 लाख रुपये निकाले थे। किसान ने पैसे निकाल कर उसे अपने झोले में रख लिए और बैंक से बाहर चल दिये। पर शातिर ठगों की निगाहें इस किसान के थैले में रखे नोटों पर थी। इन ठगों ने उस किसान का पीछा किया। जैसे किसान एक किराने की दुकान पर पहुँचा तभी एक शातिर ठग उस किसान पास पहुंचा और उसके झोले की तलाशी लेने लगा किसान ने पूछा आप कौन है, जो तलाशी ले रहे हैं। ठग ने जवाब दिया कि हम सीआईडी से है और तुम्हें साहब बुला रहे हैं। इसी बीच बातों ही बातों में झोले में रखें नोटों की गड्डी में से एक गड्डी को गायब कर लिया।