मोबाइल लूट करके भाग रहे बाइक सवार बदमाशो की थाना सूरजपुर पुलिस से मुठभेड़ हो गयी । जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसका साथी दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रारम्भिक पूछताछ से पता चला है बदमाश का नाम दीपक इस पर एक दर्जन से ज़्यादा लूट हत्या के मुकदमे दर्ज है। पुलिस बदमाश के बाकी अपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गयी है। बदमाश के कब्जे से तमंचा कारतूस सहित चोरी बाइक व लुटा गया मोबाइल बरामद किया गया है।
तस्वीरों घायल दिख रहा बदमाश दीपक है जिसके पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया की थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिली कि दो बाइक सवार एक व्यक्ति से मोबाइल भाग रहे है। पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर बदमाशो की तलाश में वाहनो की चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल बिना नंबर स्प्लेंडर प्रो पर सवार दो संदिग्ध लोगों को देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लोग रुके नहीं और अपनी बाइक को भागना शुरू कर दिया। मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति तिलपता गोल चक्कर से 130 मीटर रोड चार मूर्ति की तरफ भागे उनका पीछा किया गया तो ग्राम देवला कच्ची सड़क पर मोटरसाइकिल फिसल गई। बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया तथा पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश दीपक पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। जिसे पुलिस दबोचने में सफल रही। इसी दौरान उसका साथी संजय अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।