भोपाल। मध्य प्रदेश के मंडला में नरसंहार की एक वारदात सामने आई है। यहां जमीनी विवाद को लेकर बीजेपी नेताक सहित उसके पूरे परिवार की हत्या कर दी गई। हमलावरों ने 6 लोगों को तलवार से काट डाला। मरने वालों में भाजपा नेता रज्जन सोनी, उनका बेटा बिन्नू सोनी, बेटी रानू सोनी, रज्जन सोनी के समधी के अलावा बिन्नू सोनी के भी दो बेटे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक संघर्ष के दौरान हमलावरों में से भी एक की मौत हुई है। घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। आरोपियों की पहचान संतोष सोनी और हरि सोनी है जो रज्जन सोनी के भाई है।