One of the first mistakes women use when washing their faces is using the wrong cleanser. It's important to choose the right cleanser for your skin type because making the wrong choice could contribute to breakouts and other problems. For dry skin, avoid foaming and exfoliating cleansers.
चेहरे की सुंदरता बनाएं रखने के लिए इसका खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। नहीं तो स्किन पर कील- मुंहासे आदि होने का खतरा बढ़ता है। ऐसे में पिंपल्स चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ने के साथ प्राकृतिक निखार कम करने का काम करता है। इसके साथ ही स्किन डल, बेजान और डार्क होने लगती है। असल में सही ढंग से फेस वॉश न करने से ऐसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि फेस वॉश करने के दौरान किन चीजों का ध्यान रखने की जरूरत है...
#Pimples #PimplesRemoval #FaceAcneProblem