कल दो जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
तीखे तेवर दिखा रही गर्मी
राजधानी जयपुर में गुरुवार को गर्मी और उमस अपने तीखे तेवर दिखाए। दिन भर लोग उमस से बेहाल रहे। शाम तकरीबन साढ़े चार बजे मौसम बदला और अचानक बादल घिरे और तेज बारिश शुरू हो गई। लगा था कि बारिश से कुछ राहत मिल सकेगी लेकिन तकरीबन 15 मिनट चली बारिश के बाद उमस और बढ़ गई। जिसने लोगों की परेशानी को और भी बढ़ा दिया। राजधानी जयपुर में कल कई स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। शहर का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
राज्य में कुछ स्थानों पर भी मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई। पूर्वी राजस्थान में एक दो स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। सबसे अधिक बरसात चित्तौड़ की बड़ी सादड़ी में 71 मिमी रिकॉर्ड की गई। जबकि पश्चिमी राजस्थान सूखा रहा।
यह रहेगा आगामी चार दिन मौसम का हाल
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पूर्वोत्तर इलाकों में बन रहे उच्च वायुदाब क्षेत्र के असर से अगले तीन चार दिन कई इलाकों में अगले तीन चार दिन भारी बारिश हो सकती है।
17 जुलाई : उदयपुर, राजसमंद जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
18 जुलाई : बारां, झालावाड़, कोटा, बूंदी जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी
19 जुलाई : 19 जुलाई को अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, धौलपुर, करौली, दौसा जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है।
20 जुलाई : अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। जबकि अजमेर, बारां, भरतपुर, बूंदी, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है।