जलस्तर कम होने से कटान शुरू। गाँव मे घरो तक भरा पानी। बाढ़ क्षेत्र में दम तोड़ती सरकारी योजनाये। मुफलिसी में जीवन यापन करने को मजबूर। बाढ़ पीड़ित सरकार की महत्वकांक्षी उज्जवला योजना से तराई क्षेत्र के तमाम परिवार आज भी वंचित हैं, जिससे यह चूल्हो पर ही खाना बनाने को मजबूर। बाढ़ क्षेत्र के गांव में बनवाए गए शौचालय जलमग्न होने की वजह से ग्रामीणों के सामने गंभीर समस्या। विकासखंड सिरौलीगौसपुर के सरयू नदी के तराई में बसे गांव का मामला।