अयोध्या जिले में थाना पूरा कलन्दर के जीवपुर खेत में उड़द तोड़ने गई किशोरी ललिता का शव पास के तालाब में मिला। कल शाम से लापता थी किशोरी। थाना प्रभारी के मुताबिक मिर्गी की बीमारी से पीड़ित थी किशोरी। क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह ने बताया की जीवपुर निवासी सीताराम ने अपने 18 वर्षीय पुत्री ललिता के तालाब में शव मिलने की सूचना थाने पर दी है। शव का पंचनामा भर पीएम हेतू भेजा गया है। बाद पोस्टमार्टम विधिक कार्यवाही की जाएगी।