Sonu Sood contributes 25,000 face shields to Mumbai police personnel. Sonu Sood, who had been consistently working to send migrant workers to their hometown during COVID-19, has now contributed to Mumbai Police. The actor donated 25,000 face shields to Mumbai Police so they could fight the deadly virus with more precaution.
कोरोना का कहर आए दिन देशभर में बढ़ता ही जा रहा हैं। सबसे ज्यादा केस भारत में महाराष्ट्र में फेल रहे हैं। अब तक यहां 2 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। कोरोना के खिलाफ सरकारें तमाम कोशिशें कर रही है। सरकार की मदद के लिए कई सेलेब्स भी आगे आ रहे हैं । सेलेब्स किसी ना किसी तरह से लोगों की मदद कर रहे हैं। इसी बीच सोनू सूद एक बार फिर मदद के लिए आगे आए हैं। इस बीच सोनू सूद बढ़-चढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं।
#SonuSood #MumbaiPolice #FaceShields