women-left-the-laws-house-due-to-lack-of-toilets
कुशीनगर। गोरखपुर मंडल के कुशीनगर जिले को वर्ष 2018 में ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) घोषित कर दिया गया था। लेकिन जमीनी हकीकत सरकारी दावे से कोसों दूर है। दरअसल, कुशीनगर के गांव जगदीशपुर टोला भरपटिया में शौचालय नहीं होने से लगभग डेढ़ दर्जन बहुएं ससुराल छोड़कर मायके चली गयीं हैं। दुल्हनों का कहना है कि शौचालय के बगैर उन्हें काफी दिक्कत हो रही थी। कहा कि जबतक ससुराल में शौचालय नहीं बन जाता है तबतक मायके में ही रहेगी। 'घुंघट' की इस बगावत ने स्वच्छ भारत मिशन की सारी पोल खोलकर रख दी है।