The 15-year-old teenager admitted to PMCH had accused the guards of the rape. The teenager gave all the information by calling the child helpline on 14 July. After this, the police station took quick action and arrested the accused guard and recorded the victim's statement under 164 and the girl was sent for medical. In view of the seriousness of the case, Bihar Women's Commission has raised many questions on the safety of the hospital. The Women's Commission has sent a notice to the hospital management seeking a reply within 1 week.
पीएमसीएच में भर्ती 15 वर्षीय किशोरी ने वहां के गार्ड पर रेप का आरोप लगाया था. किशोरी ने14 जुलाई को चाइल्ड हेल्पलाइन में कॉल कर सारी जानकारी दी थी. इसके बाद महिला थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया और पीड़िता का बयान 164 के तहत दर्ज किया और बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया. वहीं मामले की गभीरता को देखते हुए बिहार महिला आयोग ने अस्पताल की सुरक्षा पर कई सारे सवाल खड़े किए हैं. महिला आयोग ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस भेज 1 हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है.
#PMCH #BiharWomenCommission #PMCHNotice