रिश्वत लेने के आरोपी एनटीपीसी के मैनेजर को जेल भेजा
- एक लाख रुपए रिश्वत लेने का मामला
जोधपुर.
जिले के भड़ला स्थित सोलर प्लांट की प्लेटों की साफ-सफाई करने वाली फर्म को भुगतान की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों सीबीआइ की गिरफ्त में आने वाले एनटीपीसी फलोदी के मैनेजर को शुक्रवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए गए।
सूत्रों के अनुसार प्रकरण में फलोदी स्थित एनटीपीसी का मैनेजर ओमप्रकाश मीणा को गिरफ्तार किया गया था। वह एक दिन के रिमाण्ड पर था। रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।
गौरतलब है कि मै. जय विजय एंटरप्राइजेज के पास भड़ला सोलर प्लांट की प्लेटों की साफ-सफाई का काम है। जो उसे टाटा कम्पनी ने सबलेट किया था। काम के सुचारू रूप से करने व भुगतान करने की एवज में एनटीपीसी के मैनेजर ओमप्रकाश ने कम्पनी के संचालक भोमसिंह से साढ़े तीन लाख रुपए मांगे थे। इसकी पहली किस्त के एक लाख रुपए लेते सीबीआइ ने बुधवार रात फलोदी स्थित कार्यालय में मैनेजर ओमप्रकाश को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।