Political politics in Rajasthan is not taking the name of abolition. Everyday new revelations are happening… Another new link has been added to this. Now the case of horse-trading has reached the Anti-Corruption Bureau ... An FIR has also been lodged in the Anti-Corruption Bureau in the audio-tape case of the MLAs. has gone.
राजस्थान में सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है. हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं... इसमें एक और नई कड़ी जुड़ गई है. अब विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला एंटी करप्शन ब्यूरो पहुंच गया है...विधायकों की खरीद-फरोख्त ऑडियो टेप मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो में भी एफआईआर दर्ज कराई गई है.विधानसभा में मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर ये एफआईआर दर्ज कराई गई है.
#RajasthanPolitics #RajasthanAudioTape