कन्नौज। कानपुर के अरौल में सर्राफा व्यापारी से हुई लूट में कन्नौज के शातिर बदमाशों के नाम सामने आये हैं। कन्नौज पुलिस की जांच में यहां के करिया गैंग का नाम सामने आया था। जिनमे से शातिर करिया सहित गैंग के तीन सदस्यों को पुकिस पहले ही लाखों के माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरोह के दो और सदस्यों को पुकिस टीम ने शुक्रवार को हिरासत में लिया है। पकड़े गये बदमाशों के पास से सफारी कार सहित असलहे और करीब 30 लाख रुपये के जेवर बरामद हुये हैं। कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी से 15 जून को करीब 90 लाख रुपये के जेवर की लूट हुई थी। तब से कानपुर सहित कन्नौज व आसपास के जिलों का स्पेशल पुलिस फोर्स लुटेरों की खोज में।जुटा था। आईजी कानपुर की देखरेख में यह टीमें लगातार लाखों की लूट करने वालों की तलाश में थी। कन्नौज की सर्विलांस टीम को कन्नौज के शातिर करिया गिरोह का इस लूट को अंजाम देने जानकारी मुखबिर से मिली। जिसके बात पुलिस ने करिया गिरोह को गिरफ्त में लेने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया। एक हफ्ता पहले पुलिस की कई टीमों ने करिया सहित गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से कार सहित करीब 50 लाख रुपये के जेवर भी बरामद किये थे। करिया गिरोह से ही पूछताछ में कन्नौज कोतवाली क्षेत्र के आमिर और राशिद का भी नाम लूट करने में सामने आया था। तब से पुलिस दोनों की खोज में लगी थी। मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, सदर कोतवाल नागेन्द्र कुमार पाठक व उ