राजीव गाँधी फाउंडेशन को विदेशों से प्राप्त धन को निजी उपयोग में लाने के लिए प्रदेश सरकार के मन्त्री ने आज भाषायीमर्यादा की सभी सीमा लांघते हुए गांधी परिवार को जहाँगीर का वंशज करार देते हुए कहा कि राजीव गांधी फाउण्डेशन को विदेशों से प्राप्त धन को कथित निजी में उपयोग लाने पर मंत्री ने कहाँ कि इस परिवार को पैसों का हिसाब जनता को देना ही पडेगा | मन्त्री जनपद में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए पधारे थे | वहीँ जिस राजकीय पुस्तकालय के नाम पर पैसे का खर्च दिखाया गया है उस पुस्तकालय की प्रबंधक ने बताया कि किसी भी अभिलेख से यह पता नहीं चलता है कि कोई पैसा यहाँ आया है |
बाराबंकी में आज प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मन्त्री मोहसिन रज़ा ने राजीव गांधी फाउंडेशन को प्राप्त विदेशो से धन का लाभ जनता को नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस की सरकार में इन जहाँगीर के वंशजों ने देश को बरबाद कर दिया | विदेशो से पैसा लिया गरीब जनता के कल्याण के नाम पर और उसका उपयोग किया अपने निजी लाभ के लिए | मंत्री की इस बात पर मुहर तब लग गयी जब जिस राजकीय पुस्तकालय के नाम पर राजीव गाँधी फाउंडेशन ने खर्चा दिखाया था उसकी प्रबंधक ने बताया कि किसी भी अभिलेख से यह पता नहीं चल रहा है कि कुछ पैसा आया था |