Shivaratri is celebrated every month, but Shivaratri which falls in the month of Sawan is important in many ways. The month of Sawan has special significance in Hinduism. This month is called the beloved month of Lord Shiva. According to beliefs, if a person worships Bholenath with full devotion, then all his wishes are fulfilled on the Shivaratri of Saavan. This year Sawan Shivaratri will be celebrated on 19th July Sunday i.e. tomorrow.
शिवरात्रि हर महीने मनाई जाती हैं लेकिन सावन में महीने में आने वाली शिवरात्रि कई मायनों में महत्वपूर्ण होती है. हिंदू धर्म में सावन के महीने का विशेष महत्व है. ये महीना भगवान शिव का प्रिय महीना कहा जाता है. मान्यताओं के अनुसार जो भी व्यक्ति भोलेनाथ की आराधना पूरी श्रद्धा से करता है तो सावन की शिवरात्रि पर उसकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है. इस साल सावन शिवरात्रि 19 जुलाई रविवार यानी कल मनाई जाएगी.
#Sawan #Shivratri2020