मध्य प्रदेश कोरोना वायरस से जूझ रहा है और इस बीच राज्य में 26 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में नेताजी लोगों का जनसंपर्क तेज हो गया है. नेताओं ने अपने दौरे शुरू कर दिए हैं. कई नेता भीड़ के बीच जाकर स्वागत समारोह में शरीक हो रहे हैं. सीएम हर बार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन नेताजी लोग हैं कि मानते ही नहीं.