दबंगों ने पीट-पीटकर महिला को किया बेहोश

Bulletin 2020-07-19

Views 12

उत्तर प्रदेश जनपद शाहजहांपुर के कलान थानाक्षेत्र के पनगाह नगला गांव में जगह को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे। रूपा पुत्री बांकेलाल को दबंग किस्म के लोग कृष्णपाल, ऋषिपाल, मुन्नालाल पुत्रगण छत्रपाल एवं आनन्द,वीननारायण,करन,पुत्रगण कृष्णपाल, आदि ने पीड़ित के घर पर जबरजस्ती अवैध कब्जा कर लिया। बाबू पुत्र बांकेलाल, रूपा पुत्री बांकेलाल व उनकी मां मजदूरी करने बाहर गए थे जो लॉकडाउन के चलते घर आए और घर के अंदर पहुंचे तो घर के अंदर से दबंग व्यक्ति लाठी डंडे लेकर बाहर आ गये और गाली गलौज कर रोकने लगे और कहा अगर घर के अंदर पैर रखा तो मार देंगे और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जिससे उनकी शादी शुदा लड़की बेसुध होकर गिर पड़ी। शोर-शराबा होने पर पड़ोस के श्यामवीर पुत्र चंद्रपाल बचाने आए, तो दबंगों ने उनको भी लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे उनका सर फूट गया। पीड़ित परिवार ने थाना कलान पर तहरीर दी, थानाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS