शराब के नशे ने करवाया यह काम
#lockdown#coronavirus #corona #police #avaidhsarab #nasha
शराब के नशे में धुत दोस्तों ने अपने ही दोस्तों की हत्या कर दी । थाना बरसाना के गांव महराना से शुक्रवार की सुबह गांव से लापता हुए दो ग्रामीणों की हत्या कर दी गई । उनके शव पुलिस ने शनिवार देर रात को बरामद कर लिए। आरोपित भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।