झमाझम बारिश से पूरा शहर सराबोर

Patrika 2020-07-19

Views 140

एनसीआर में मॉनसून ने दी दस्तक देने, के पहली बार हुई झमाझम बारिश पूरे नोएडा सराबोर कर दिया। बारिश ने उमस भरी गर्मी से राहत दी हैं। लगातार हो रही झमाझम बारिश से सड़कों पर जगह-जगह हुए जलभराव से पानी में धुल गए प्राधिकरण के दावे बारिश के बाद शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। शहर में अधिकतर जगहों पर प्राधिकरण की व्यवस्थाएं पानी-पानी दिखीं। बारिश के बाद कई जगहों पर तो घुटने भर पानी सड़क पर भर आया। इससे लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।


यूं तो गौतमबुध्द मेचल रहे 55 घंटे के लॉकडाउन के कारण अधिकांश लोग घर रह कर मानसून की इस बारिश का मजा ले रहे है। सड़को ट्रैफिक काफी कम है लेकिन जो लोग भी सड़को पर निकले उन्हे वॉटर लॉगिग का सामना करना पड़ा। जीआईपी से लेकर फिल्‍म सिटी, सैक्टर -2 से सेक्‍टर-15 से अट्टा, सेक्टर-18 सड़को पर वॉटर लॉगिग है। लेकिन सबसे बुरी दशा नोएडा फिल्म सिटी से महामाया पुल और एक्सप्रेस पर देखने को मिला है। कार से चलने वालों को जहां वाटर लॉगिंक के कारण भारी दिक्कतों का सामना पड़ा। वहीं दो पहिया वालों के लिए भी यह वाटर लॉगिंक परेशानी का सबब बनी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS