Prime Minister Narendra Modi's popularity is constantly increasing on the micro-blogging site Twitter. PM Modi has achieved another success on Twitter. The number of followers on PM Modi's Twitter has increased to 60 million i.e. 60 million. At this time, 6 crore people follow PM Modi on Twitter. Whereas PM Modi follows 2354 people.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लगातार बढ़ती जा रही है. ट्विटर पर पीएम मोदी ने एक और कामयाबी हासिल की है. पीएम मोदी के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 60 मिलियन यानि की 6 करोड़ हो गई है. इस वक्त पीएम मोदी को ट्विटर पर 6 करोड़ लोग फॉलो करते हैं. जबकि पीएम मोदी 2354 लोगों को फॉलो करते हैं.
#PMNarendraModi #PMModiTwitter #TwitterFollower