कटनी। श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिवालयों में एक बार फिर दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंचे हैं, हालांकि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते बहुत ही कम लोग मंदिर में पूजन के लिए पहुंचे हैं। शहर के प्राचीन मधई मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दर्शन पूजन के लिए लोग सुबह से पहुंच रहे हैं। यहां पर कतार में लगकर दर्शन पूजन कर रहे हैं। वही मंदिर में शिवलिंग का निर्माण कराकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कराया जा रहा है। पंडित ब्रजकिशोर चतुर्वेदी द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण कराकर रुद्राभिषेक कराया जा रहा है। लोग भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं।