Rohit Sharma shares adorable Pictures with daughter Samaira on Instagram, See Pics. Rohit Sharma took to Instagram on Saturday to share an adorable picture with his daughter Samaira while teaching her the importance of saying no to plastic and discussing their love for the ocean.
कोरोना वायरस की वजह से इन दिनों देश के सभी क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ घर पर बंद है. कई क्रिकेटर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर अपना ज्यादा समय दे रहे हैं और अपने फैंस से रूबरू हो रहे हैं. वहीं कई क्रिकेटर्स कुछ नया ट्राई करते हुए अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा लॉकडाउन होने के कारण घर में परिवार के साथ समय बीता रहे हैं।
#RohitSharma #SamairaSharma #RohitSamairaPhoto