उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के अस्पताल का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक मासूम बच्चा अपनी मां के साथ स्ट्रेचर को खींचता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, एक बुजुर्ग के हाथ और पैर में फ्रेक्चर है, और वह जिला अस्पताल के मेल सर्जिकल वार्ड में 3 जुलाई से भर्ती है। इन्हें ड्रेसिंग के लिए ले जाने के दौरान का यह वीडियो लिया गया। जिसमें मासूम अपने नाना को स्ट्रेचर पर लिटाकर धक्का देकर ले जाता दिख रहा है, उसकी मां भी स्टेचर खींच रही है। यह वायरल वीडियो 18 जुलाई का है। मां का कहना है कि स्ट्रेचर खींचने के लिए स्टाफ पैसा मांगता है, इसलिए हम लोग खुद ही खींच कर ले जाते हैं।