Bhumi Pednekar Follows Priyanka Chopra in Fashion and Style
भूमि पेडनेकर इस बात को खुद मान चुकी हैं कि वह प्रियंका चोपड़ा को सोशल मीडिया पर स्टॉक करती हैं। यह दिखाता है कि यह अदाकारा 'देसी गर्ल' से जुड़ी चीजों को कितना फॉलो करती है। वैसे इसकी झलक भूमि के कपड़ों से लेकर बालों के स्टाइल तक में साफ देखी जा सकती है। हम लाए हैं भूमि से जुड़ी ऐसी ही 3 तस्वीरें, जिन्हें देख आप भी मान जाएंगे कि यह अदाकारा प्रियंका को कई मायनों में 'कॉपी' करती है।
#Bhumipednekar #Priyankachopra #Style