जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर की विशेष विंग ने शास्त्रीनगर स्थित सिटी स्कैन सेंटर में बिजली का अधिक लोड बताकर मीटर रीडिंग हटाने व नए कनेक्शन की एवज में 23 हजार रुपए लेते एक बिचौलिए को सोमवार अपराह्न गिरफ्तार किया। उसने डिस्कॉम की महिला जेईएन के लिए रिश्वत ली। बिचौलिए से मोबाइल पर बात कराने पर संदिग्ध भूमिका के चलते जेईएन को भी मौके पर बुला पूछताछ की गई।