आगरा में कोरोना से संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा पंद्रह सौ के पार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 15 नए मरीज और सामने आए हैं। आगरा जनपद में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना संक्रमण के 15 नए और मरीज सामने आने के बाद अब आगरा जनपद में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पंद्रह सौ के पार हो गया है। अच्छी खबर यह है कि 16 संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद अब तक ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 1245 है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक आगरा जनपद में 35018 लोगों के सैंपल जांच के लिए लिए जा चुके हैं। 15 नए संक्रमित मरीज मिले तो 16 हुए ठीक 85 कंटेनमेंट जोन पर रखी जा रही पैनी नजर।