Ashok Gehlot said, 'The pilot got everything at an early age. The pilot played very dirty. Pilots used to fight people, we uncovered the conspiracy. He had been plotting for the last six months with the support of the BJP. Nobody believed me when I said that there was a conspiracy to topple the government. Nobody knew that a person with such an innocent face would do such a thing. I have not come here to sell vegetables, I am the Chief Minister.
गहलोत ने कहा, 'पायलट को कम उम्र में सबकुछ मिल गया। पायलट ने बहुत गंदा खेला। पायलट लोगों को लड़वाने का काम करते थे, हमने साजिश का पर्दाफाश किया। वो भाजपा के समर्थन से पिछले छह महीनों से साजिश रच रहे थे। किसी ने भी मुझ पर तब विश्वास नहीं किया जब मैं कहता था कि सरकार को गिराने की साजिश चल रही है। कोई नहीं जानता था कि इतने निर्दोष चेहरे वाला व्यक्ति ऐसा काम करेगा। मैं यहां सब्जी बेचने के लिए नहीं आया हूं, मैं मुख्यमंत्री हूं।'
#RajasthanPoliticalCrisis #AshokGahlot #SachinPilot