विकास दुबे की बहू खुशी के इस सच ने उड़ाए पुलिस के होश, शादी को लेकर सामने आई एक साल पुरानी ये बात

Views 7

कानपुर। कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल विकास दुबे के भांजे अमर दुबे की पत्नी खुशी के बारे में रोज नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। 'बंदूक की नोंक' पर शादी होने की बात कहने वाली खुशी का एक और सच सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि खुशी ने अमर दुबे से दूसरी शादी की थी। पिछले साल ही उसकी पहली शादी हुई थी, लेकिन महज 15 दिन ही बाद ही उसने ससुराल छोड़ दिया था और वापस घर आ गई थी। इसके बाद ही उसकी मुलाकात विकास दुबे के शार्प शूटर अमर दुबे से हुई। बता दें, विकास की पत्नी और बच्चे को ​पुलिस द्वारा रिहा करने के बाद अमर की नवविवाहित पत्नी को जेल में रखने को लेकर सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद पुलिस ने खुशी को रिहा करने का फैसला लिया था। लेकिन एक के बाद एक खुशी और उसके परिवार के झूठ सामने आने के बाद उसकी रिहाई रोक दी गई है। दूसरी शादी की बात सामने आने के बाद पुलिस ने अब नए सरे से खुशी की भूमिका की जांच शुरू की है। आईजी रेंज कानपुर मोहित अग्रवाल ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS