प्रतापगढ़। बारिश के इन दिनों में अगर आप कार ड्राइव करने वाले हैं तो सावधान रहिए। चेक कर लीजिए कि कहीं आपकी गाड़ी में सांप तो नहीं है। दरअसल, राजस्थान के प्रतापगढ़ में इन दिनों ऐसी ही घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रतापगढ़ की सिविल लाइंस कालोनी के पास एक कार में बड़ा कोबरा घुस गया। कोबरा सीधे कार के इंजन में जा बैठा। इसकी सूचना स्नेक केचर राजेश सुमन को दी गई। सुमन मौके पर पहुंचे और कोबरा को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।